- दो साल से बना रहा था मर्डर का प्लान
- दो बार हो चुका था हत्या का प्रयास
- एक बार बिष्टुपुर और दूसरी बार गंगटोक में
: पूर्व CM हेमंत सोरेन ने SC से अपनी याचिका वापस ली
alt="" width="600" height="400" /> इस कांड में सुपारी किलर को सेट करने में रवि अग्रवाल का पुराना चालक मुकेश मिश्रा था जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वैसे एसपी के अनुसार इस कांड में दो और अपराधी भी शामिल थे जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. एस पी ने बताया कि छह माह पूर्व भी 9 लाख रुपये देकर गला रेतकर हत्या करने की योजना बनी थी जिसमें 4 लाख रुपए एडवांस भी दिए थे. इससे पूर्व रवि अग्रवाल अपनी पत्नी को गंगटोक लेकर गया था जहां भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया था. इसे भी पढ़ें : राउज">https://lagatar.in/rouse-avenue-court-sends-kejriwal-to-judicial-custody-for-15-days-stir-intensifies-in-tihar-jail/">राउज
एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी! एसपी के मुताबिक पति ने ही हत्या की साजिश रची थी. शूटरों को 16 रकम देने का सौदा हुआ था. जिसमें से 3 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. उसी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है. पति रवि ने एसपी ने बताया कि रवि अग्रवाल ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. हत्या की घटना स्विफ्ट कार और 3के बाइक से दी गई थी. पूरे मामले में मृतक ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bal-govind-was-doing-illegal-coal-business-raided-on-the-instructions-of-dig-and-seized-100-tons-of-coal/">बोकारो
: बाल गोविंद कर रहा था अवैध कोयले का कारोबार, DIG के निर्देश पर छापेमारी कर 100 टन कोयला जब्त
पारिवारिक विवाद हत्या का मुख्य कारण
alt="" width="600" height="400" /> एसपी से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच कई वर्षों से अनबन थी. अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी. इसी वजह से रवि ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पिछले दिसंबर में भी रवि ने विष्टुपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनायी थी, लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी. रवि करीब दो साल से हत्या की योजना बना रहा था. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-two-bikes-collide-head-on-woman-dead-two-injured/">चांडिल
: दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, महिला की मौत, दो घायल आखिरकार रवि ने फिर से हत्या की योजना बनाई और इस बार वह सफल हो गया. कांदरबेड़ा के शेरे पंजाब होटल के बाहर खाना खाने के बाद ज्योति की हत्या कर दी गयी. हत्यारे मोटरसाइकिल और कार से मौके पर पहुंचे थे. पहले पति पर गोली चलाने का नाटक किया. इसके बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे भागने में भी कामयाब रहे. ज्योति के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने पहले भी हत्या की आशंका जताई थी. उसने अपनी बहन को भी बताया था. लेकिन दोनों ने ज्योति की बात को हल्के में लिया था. [wpse_comments_template]